संतोष यादव खेरनी, २९अगस्त : पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के खेरनी चारआली शिव मंदिर प्रांगण में २४घण्टा अखंड हरि कीर्तन आयोजन किया गया। २४ घण्टे अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम को खेरनी चारआली शिव मंदिर पूजा कमेटी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। मंगलवार सुबह ९ बजे खेरनी चारआली शिव मंदिर से खेरनी कपिली नदी तक एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा खेरनी में स्थित कपिली नदी में पहुची और कपिली नदी का पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल भरकर वापस खेरनी चारआली शिव मंदिर प्रांगण तक सभी भक्तो बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे । इसके बाद औपचारिक रूप से पूजा अर्चना का आरंभ हुआ। आज के कलश यात्रा में खेरनी चार आली क्षेत्र के जामपथार, लम्बापथार, वाटिजोर आदि गांव के बच्चे, युवक, युवती समेत महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उधर खेरनी चारआली शिव मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरबिंद चौहान, उपाध्यक्ष मदन साह, सचिव दीपक चौहान के पूरी कार्यकारणी कमेटी के पदाधिकारियों ने २४ घण्टा अखंड हरि कीर्तन को सफल बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे है। बुधवार के दिन १२ बजे पहाड़ी जिला के सभी क्षेत्रों के भक्तों से पूजा कमेटी ने महा प्रसाद ग्रहण करने के लिए अनुरोध किया है।वहीं समाज सेवी रामजी चौरसिया ने भी बड़े ही श्रद्धा के साथ सभी से अपील की है कि बुधवार के दिन सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करने खेरनी चारआली शिव मंदिर पर जरूर पहुंचे।।





















