253 Views
संतोष यादव खेरनी ३० अगस्त : पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के डंकामुकाम में वोटर चेतना अभियान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बुधवार के दिन ११ बजे सभा आरंभ से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के तस्वीरों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद वोटर चेतना अभियान प्रशिक्षण सभा आरंभ हुआ। उक्त सभा का संचालन पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला भाजपा कमेटी के अध्यक्ष रदीप रंगहांग ने किया। सभा में २०नंम्बर बैठालंगसो विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपसिंग तेरन, काक के भूमि संरक्षण उद्योग और वाणिज्य विभाग के कार्यकारी सदस्य प्रभात चन्द्र तारो, पशु विभाग के कार्यकारी सदस्य उफिंग डी मासलाई, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला भाजपा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण तेरांग, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला भाजपा कमेटी के उपाध्यक्ष दितुलाल हासनु, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला के कुल ९ भाजपा मंडल कमेटी के अध्यक्षगण और सभी भाजपा बुथ कमेटी के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे। सभा में सभी वक्ताओं ने वोटर चेतना अभियान पर चर्चा किया। साथ ही मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में शामिल और कर्तन पर भी आलोचना किया।