218 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 अगस्त -बीते 26 और 27 अगस्त को धेमाजी के सिलापथार में आयोजित खेलो इंडिया वूमेंस लीग 2023 में असम के कई जिलों से खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
जहा अन्य जिलों के साथ साथ तिनसुकिया जिले के प्रशिक्षक मनोज साह और टीम कोच गुनगुन यादव के नेतृत्व में तिनसुकिया जिले से भी कुल पच्चीस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे कैटरीना मिसोंग को स्वर्ण पदक , और गायत्री साह को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए तो वही पल्लवी गौर और अंकिता सुबेदी जुगमाया चेतिया को रजत पदक और 9 खिलाड़ियों को कांस्य पदक प्राप्त हुए जिनमे उनकी नाम शमिल है अस्मिता छेत्री, रूपा कायस्थ, हिम हिम रोडाली दास, निष्ठा प्रिया बोरा, नामस्कृता दत्ता, चेतना शर्मा, नैना बारोही, जैकलीना सोनोवाल, बिस्वाखी बरुवा ।खिलाड़ियों के इस उपलब्धि से तिनसुकिया वाशी बेहद खुश हैं