फॉलो करें

बड़ा हापजान पांच दिवसीय श्री मद्भागवत पाठ का समापन।

243 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 31अगस्त – तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल बड़ा हापजान में पांच दिवसीय भागवत पाठ व्यवसाय प्रमोद जायसवाल के निवास स्थान पर आयोजित की गई। प्रथम दिन कलश यात्रा  बड़ा हाफ जान नदी से ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ महिलाओं ने ने कथा स्थल तक जल भर कर लें आई। उसके बाद पूजन उपरांत 5 दिनों तक भागवत कथा वाचक अर्जुन उपाध्याय द्वारा  भागवत  कथा की पाठ की गई जिसमें जयसवाल परिवार के पुरुष महिलाओं सहित अंचल के लोग उपस्थित थे। कथा के समापन दिन सत्यनारायण व्रत कथा एवं शाम 7:00 बजे से पानीतोला से आए हुए सुंदरकांड कमेटी द्वारा संगीत मय सुंदरकांड  की पाठ की गई। इस भागवत पाठ में नरेश जयसवाल अशोक जयसवाल मोती जायसवाल मोहन जयसवाल अशोक जयसवाल संजय जयसवाल प्रकाश जयसवाल उदित जयसवाल सुनील जयसवाल अमित जयसवाल अनिल जयसवाल आदित्य जयसवाल रमेश जयसवाल सहित जयसवाल परिवार ने सहयोग प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल