फॉलो करें

गायत्री परिवार द्वारा पुर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर दीप यज्ञ आयोजित

216 Views

गायत्री परिवार शिलचर द्वारा विद्वान पंडित गिरधारी लाल मिश्रा एवं उनके सहयोगियों द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर परिसर में माँ गायत्री की प्रतिमा के समक्ष दीप यज्ञ भजन कीर्तन प्रवचन एवं आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान रेखा विकास सारदा को विधि विधान से पूजन करवाया। पंडित गिरधारी लाल मिश्रा ने प्रवचन में कहा कि खाना बैठकर करना चाहिए क्योंकि मनुष्य एवं जानवर में यही अंतर है।

     उपस्थित भक्तों ने अपने अपने घर से दीपक लाकर जलाये तथा दीप यज्ञ में हिस्सा लिया। मदन सुमित्रा सिंघल सुमित्रा अग्रवाल मोहिनी अग्रवाल उमा बिरजुका गिरजा शंकर अग्रवाल अपर्णा तिवारी सहित बङी संख्या में दीप यज्ञ में हिस्सा लिया।
    आरती के बाद धर्मपरायण सिमरन अश्विनी अग्रवाल द्वारा प्रेषित महाप्रसाद वितरित किया गया।
   नृसिंह अखाड़ा मंदिर परिसर में झुलनोत्सव का भव्य कार्यक्रम चल रहा है इसमें बङी संख्या में लोग सपरिवार आकर दर्शन करने के साथ साथ बाहर लगे मेले से खिलौने खरीद रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल