149 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 सितंबर -मालूम होगी गत शुक्रवार को काकोपथार अंचल से अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा पर गए मनोज शाह एवं उनकी सास लीलावती देवी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। गत रविवार को मनोज साह की पत्नी शोभा देवी का मृत शरीर शदिया
अंचल के 8 माईल बसा गांव में नदी में मिला। गत दिनों सादिया विधायक बलींन सेतिया ने मनोज साह के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को संवेदना ज्ञापन किया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।कल शाम लखीमपुर के पूर्व सांसद रानी नरह ने भी परिवार वालों से मिलकर अपने तरफ से हो सके हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इधर मनोज साह के परिवारवाले तथा लीलावती देवी के परिवार आस लगाए बैठे हुए हैं की भगवान की चमत्कार या आशीर्वाद से सकुशल मिल जाए।तेजु तथा महादेव पुर सदिया की टीम खोजबीन जारी रखा हुआ है। परशुराम कुंड हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर सनातनी हिंदू आस्था का डुबकी लगाते हैं। उस समय स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा चाक चौबंद रहती है। पर अन्य समय में सुरक्षा इंतजाम न की बराबर रहती है। अन्य समय में भी इस पौराणिक तीर्थ स्थल को देखने के लिए असम के साथ अन्य प्रदेशों के पर्यटक आते रहते हैं।यह घटना से अरुणाचल प्रदेश तथा केंद्रीय सरकार को संज्ञान लेते हुए भविष्य में इस तरह घटना को रोकने लिए सुरक्षा की इंतजाम लोगों ने मांग की है। फिलहाल यह घटना कैसे घटी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।