159 Views
डिब्रूगढ , 1 सितंबर 2023, संदीप अग्रवाल
एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ अंचल के तत्वाधान में चाबुआ, डीकम , बालीजान, डिब्रुगढ़, नाहरकटिया आदि संचो ने स्थानीय पुलिस थाने और नामरूप आर्मी कैंप में रक्षाबंधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल अभियान प्रमुख कलिता नंद , लोबिन घटवार (अंचल शिक्षा प्रमुख), व्यास कथाकार पूर्णिमा उरांग एवम बिस्मिता पेगु , संचों के प्रमुख क्रमशः नरेन मुंडा , कामिनी ठाकुर, सुष्मिता दास, करण कोंवर , बिनोद कुर्मी, गीता माझी आदि के साथ एकल के आचार्य, छात्र – छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में दीप प्रजवल्लन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सैन्य अधिकारियों के बीच एकल अभियान की विस्तृत जानकारी रखी गई एवं डिब्रूगढ़ अंचल में चल रही गतिविधियों के विषय में भी उपस्थित सेना के जवानों को अवगत कराया गया । रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल सभी सेना वाहिनी को एकल विद्यालय की आचार्यों और कार्यकर्ता बहनों ने राखी बांध कर उनको अपने परिवार के साथ रहने का आभास कराया और राष्ट्रसुरक्षा हेतु लगे भाईयों का मनोबल बढ़ाया।
यह जानकारी एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |