127 Views
संतोष यादव खेरनी ,१सितम्बर : पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के हवाईपुर क्षेत्र के ठाकुरबारी गांव में सात दिवसीय श्रीमत भागवत पुराण का आयोजन किया गया। सुबह १० बजे हवाईपुर क्षेत्र के ठाकुरबारी से खेरनी तक एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन। कलश यात्रा में क्षेत्र के कई गांव के बच्चे, युवक, युवती, पुरूष, महिला और बृद्धों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। उधर समिति के अध्यक्ष अभिराज भूसाल ,सचिव कमल एरियल आदि समिति के सभी पदाधिकारी श्रीमत भागवत पुराण को सफल बनाने में कड़ी मेहनत करते नजर आए। समिति ने क्षेत्र के विभिन्न भाषा भाषी भक्तगणों से अनुरोध किया है कि रोजाना समय समय पर आकर श्रीमत भागवत पुराण कथा आनंद ले। उक्त श्रीमत भागवत पुराण का मुख्य कथा वाचक श्री गोपाल कृष्ण शास्त्री जी महाराज जी मार्गदर्शन के साथ ही श्रीमत भागवत पुराण के को सुनने के लिए होजाई, लामडिंग, नवगांव, समेत कई जिलाओ से श्रीमत भागवत पुराण के अमृत वाणी को सुनने के लिए भक्तों ने अपनी भागीदारी व स्वयं ही पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के हवाईपुर ठाकुर बड़ी इलाक़े में चल रही भागवत पुराण सुनने पहुँच रहे हैं। वहीं सभी भक्तों से समिति ने महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए अनुरोध किया है।




















