फॉलो करें

Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 की घोषित, नेपाल को हराने वाले खिलाड़ी शामिल

85 Views

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही अपने पत्ते साफ कर दिए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ मैच में कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम उतरने वाली है उन्होंने नामों की घोषणा कर दी है. चोटिल चल रहे टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज भी इस मैच का हिस्सा होंगे. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी बेस्ट इलेवन उतारी है.

भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपने सबसे बेहतरीन प्लेइनग इलेवन के साथ उतर रही है. टीम के पास 3 खतरनाक तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं. अनुभवी शाहीन अफरीदी को हारिश राउफ और नसीम शाह का साथ मिलेगा. स्पिन गेंदबाजी में टॉप फॉर्म में चल रहे टीम के उप कप्तान शादाब खान हैं. नेपाल की टीम के खिलाफ एशिया कप का आगाज 4 विकेट के साथ इस गेंदबाजी ने कर बाकी टीम को सचेत रहने का संदेश दिया था.

मैच पर बारिश का साया

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए काफी वक्त से इंतजार हो रहा है लेकिन मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है. मौसम विभाग ने यहां मैच के वक्त 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई है.

पाकिस्तान के हौसले बुलंद

एशिया कप का पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 238 रन से जीतकर श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान की टीम के हौसले बुलंद हैं. कप्तान बाबर आजम ने पहले मैच में 151 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल धमाका किया था. भारत के खिलाफ अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ रन बनाना चाहेंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल