गुवाहाटी, 01 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि देश में हर समय होने वाला इलेक्शन देश के विकास में बहुत बड़ा बाधक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर दिखाई जा रही दूरदर्शिता देश के विकास के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने आज इस मुद्दे पर यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में हर समय कहीं न कहीं, कोई न कोई इलेक्शन हुआ करता है। जिस पर बहुत अधिक धन खर्च होने के साथ-साथ ही इस दरम्यान विकास के कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसे एक विज्ञ व्यक्ति की अगुवाई में बना यह कमीशन निश्चित ही एक कारगर रिपोर्ट तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव होने से कई प्रकार की परेशानी समाप्त हो जाएगी और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 2, 2023
- 2:52 pm
- No Comments
देश के विकास में बाधक है इलेक्शन : मुख्यमंत्री
Share this post: