212 Views
आज जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए खास दिन था। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा अजंता दास ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्तरीय एथलेटिक्स के राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर में रजत पदक एवम् 100 मीटर में कांस्य पदक एवम् प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता गुजरात प्रांत में मोरवी जिले में आयोजित की गई थी। प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने प्रातः कालीन विशेष सभा में अजंता दास को पुरस्कृत किया और प्रशिक्षिका ज्योति देवी को उनके प्रयासों के लिए बधाई दिया ।
इस समय जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा और हिंदी पखवाड़ा समारोह के विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर से बाहर गंदगी मुक्त भारत रैली निकाली और आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को सही जगह पर निस्तारित किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे ग्रामीणों से भी मिले और उनको घर के कचरो को सही जगह पर फेंकने का सुझाव दिया। विद्यालय में सायं 3:00 बजे से 4:30 के बीच हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दोनों वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित कविताओं या रचित कविताओं का पाठ किया इस प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती बन श्री दास थी । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती ज्योति देवी, अभिषेक कुमार सिंह एवं ऋषभ तिवारी थे। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया । उन्होंने हिंदी को विश्व भाषा बनाने एवं इसके प्रयोग को नियमित करने की अपील बच्चों से किया। उन्होंने हिंदी को समस्त भाषाओं में श्रेष्ठ बताया और कहां की अपनी मातृभाषा महत्वपूर्ण है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का प्रयोग आवश्यक है क्योंकि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक ही नहीं होती बल्कि वैचारिक सांस्कृतिक एवं भाषाई भी होती है यदि हम आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करते हैं तो उसमें हिंदी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान होगा। श्री विश्वास कुमार ने बच्चों को कुछ स्वरचित कविताएं सुनाई उन्होंने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ दुष्यंत कुमार, सुभद्रा कुमारी चौहान की सुप्रसिद्ध कविताओं का भी पाठ किया । इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त समाजसेवी संगठनों के लोग भी उपस्थित थे स्थानीय स्तर के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रभाकर सिंह के साथ आए हुए नेहरू डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य महोदय को एवं राजभाषा प्रभारी श्री विकास कुमार उपाध्याय को रक्षा सूत्र बांधा । उन्होंने प्राचार्य जी के कार्यशैली की तारीफ की और विद्यालय के प्रति अपने भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा किसी भी सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्ति की। कविता पाठ प्रतियोगिता के लिए मंच संचालन विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक श्री प्रवीण यादव ने किया। पूरा कार्यक्रम बड़े ही शालीनता एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा प्रभारी श्री विकास उपाध्याय ने किया। विद्यालय के के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग से काफी खुश एवं उत्साहित दिखे।