फॉलो करें

आसन्न चुनाव पर नौ साल बाद हिन्दी भाषी की सुधि ली भाजपा ।

181 Views
दुमदुमा , 1 सितंबर प्रेरणा भारती –  जैसे ही लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक  सरगर्मी तेज होती जा रही है ।भाजपा गांव गांव तो कांग्रेस बगाने बगाने  कार्यक्रम के साथ अपनी पैठ बनाने की कवायद में जुट गई है । इसी क्रम में भाजपा के करीमगंज के सांसद को नौ साल बाद हिन्दी  भाषी का याद आना हिन्दी भाषी समाज में चर्चा बना हुआ है। विपक्ष के नेता ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र में  सरकार बनने के बाद पहली बार दुमदुमा के हिन्दी भाषी लोगों से सार्वजनिक तौर पर किसी सांसद ने यहां की समस्याओं रुबरु हुआ है । बहरहाल करीमगंज के सांसद कृपानाथ मल्लाह ने अपने विशेष दौरे के दौरान आज दुमदुमा पहुंचे । दुमदुमा पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए स्थानीय अनंत विवाह भवन में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया ।  आयोजित समारोह में हिंदी भाषी समाज बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर  मल्लाह ने असम में हिंदी भाषी की परिस्थितियों का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जो भी यहां की समस्या है उसके ऊपर वे असम के मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे तथा संसद में भी आवाज उठाएंगे । इस अवसर  पर दुमदुमा के बरिष्ठ समाज सेवक  कपिलदेव पांडे , विजय यादव , शैलेंद्र ठाकुर  , मिलन यादव , जितेंद्र साह, नवीन श्रॉफ ,कौशल कुमार गुप्ता, ,रामकिशोर गुप्ता, ,अरबिंद गुप्ता ,राम नाथ गुप्ता, निरंजन साह ,अखिलेश साह,संजय पांडे,सुभाष यादव , संजय साह के अलावा कई समाज बंधु उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल