प्रे.सं.शिलचर, 18 फरवरी ः आज 18 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की नामित अध्यक्षा श्रीमती रुथ लियेनथांग एस.डी.ओ.(सिविल), लखीपुर तथा प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यों श्रीमती लालपुई ट्रयूलर, खण्ड शिक्षा अधिकारी लखीपुर, श्री टी.एच.चौधरी एसडीएमओ स्वास्थ्य सेवा लखीपुर, श्री सुदीप कुमार जिला परिषद सदस्य कछार, श्री हिमानीश पुरकायस्थ प्राचार्य नेहरू उ.मा. स्कूल पैलापुल, श्रीमती शांतिमयी देवी शिक्षाविद्, श्री कृष्णा बाबू सिन्हा अभिभावक (छात्र) श्रमीती लैला बेगम चौधरी अभिभावक (छात्रा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय नामित अध्यक्षा एवं सदस्यों का प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल द्वारा गमछा, झापी एवं पुष्पगुच्छ देकर असम की सांस्कृतिक परंपरा का निर्वाहन करते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम पिछली मीटिंग के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी तथा प्रस्तुत मीटिंग में मुख्यतः विद्यालय के भूमि अधिग्रहण के विमुक्तिकरण, नामित चिकित्सक की नियुक्ति, कूड़ा-कचरे का सुरक्षित निपटारा, विद्यालय में पेयजल की समस्या, जयपुर से विद्यालय तक के लिए संपर्क मार्ग की मरम्मत विद्यालय में मच्छरों एवं कीटपतंगों से सुरक्षा हेतु आवश्यक दवाईयों का छिड़काव तथा सोलर लाइट की व्यवस्था करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इन सभी बिन्दुओं पर प्रबंधन समिति की नामित अध्यक्षता एवं सदस्यों द्वारा विद्यालय की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की सकारातामक अनुशंसा प्रदान की गयी।