फॉलो करें

नहीं रहे दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक, 11 दिन पहले उड़ी थी मौत की अफवाह

180 Views

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक का रविवार देर रात निधन हो गया. वो 49 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे. इससे पहले भी स्ट्रीक के निधन की खबर आई थी लेकिन वो अफवाह निकली थी. खुद स्ट्रीक ने एक बयान जारी कर इसका खंडन किया था. हालांकि, इस बार पत्नी और पिता ने इस पूर्व दिग्गज के निधन की पुष्टि की है. हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट, 189 वनडे खेले थे. इसमें उन्होंने क्रमश: 1990 और 3 हजार रन बनाए थे. लेकिन उन्हें पहचान अपनी गेंदबाजी के लिए मिली थी. उन्होंने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए थे और अभी भी दोनों ही फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

स्ट्रीक के पिता डेनिस ने भी उनके निधन की पुष्टि की. संडे न्यूज ने डेनिस स्ट्रीक के हवाले से कहा, “हीथ कुछ समय से ठीक नहीं थे. वो 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे और रविवार देर रात 1 बजे उनकी मौत हो गई.” हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने पति के निधन को लेकर फेसबुक पर भावुक पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “आज सुबह के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यारे बच्चों के पिता, को उनके घर से स्वर्गदूतों के साथ ले जाया गया. वो घर में ही अपना आखिरी वक्त बिताना चाहते थे. आखिरी समय में वो परिवार और रिश्तेदारों के साथ रहे.”

बता दें कि 23 अगस्त को हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर आई थी. उनके साथी क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही ओलंगा ने व्हाट्सऐप का स्क्रीन शॉट शेयर कर स्ट्रीक के निधन की न्यूज को फेक बताया था. तब हेनरी ने लिखा था,”थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया और वह जिंदा हैं.” वहीं, खुद हीथ स्ट्रीक ने भी अपने निधन की खबर को अफवाह बताया था और उन्होंने बयान जारी कर उन लोगों से माफी मांगने तक को कहा था, जिसने ये खबर फैलाई थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल