फॉलो करें

डॉ सुजीत तिवारी और चंदन त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से आज सम्मानित किया जाएगा

194 Views

प्रे. स. करीमगंज, 4 सितंबर: केन्द्र सरकार द्वारा करीमगंज महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के अध्यापक तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ सुजीत तिवारी का अन्वेषण पत्र एकेस्व (पेटेंट) को मान्यता प्राप्त होने पर राज्य सरकार की तरफ से 62वें शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी कल पांच सितंबर गुवाहाटी के शंकरदेव कलाक्षेत्र में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल असम के कुल नौ अध्यापकों के अन्वेषण पत्र एकस्व को मान्यता मिला है। इसमें बराक घाटी से दो अध्यापक  शामिल डॉ सुजीत तिवारी के अलावा पाथरकांदी महाविद्यालय के अध्यापक डॉ अमरेन्द्रनाथ चौधुरी का भी नाम शामिल है ,  इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से हर साल प्रदान किया जाने वाला “श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान” की सूची में इसबार बराक घाटी से एकमात्र करीमगंज जिले के रामकृष्णनगर प्राथमिक शिक्षा खंड के 754 नंबर लालछोड़ा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक तथा लोकगायक, कवि, और नाट्यकार चंदन त्रिपाठी का नाम शामिल है। डॉ सुजीत तिवारी और चंदन त्रिपाठी को इस पुरस्कार के लिए मनोनीत होने पर बराक घाटी के विभिन्न हिन्दीभाषी और चाय श्रमिक संगठनों ने खुशी जाहिर की। सांसद कृपानाथ मल्लाह और राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार ने चंदन त्रिपाठी को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल