नई दिल्ली. क्रिकेट टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बना ली. 23 ओवर में रखे गए 143 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 147 रन बनाए. रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन बनाए जबक शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मनचाहे शॉट्स लगाए. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े. रोहित ने 59 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि गिल ने 62 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाया. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने सुपर 4 का टिकट कटाया.
इससे पहले ओपनर आसिफ शेख के अर्धशतक और सोमपाल कामी की आकर्षक पारी की मदद से नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन) और कुशाल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. निचले क्रम में सोमपाल ने 56 गेंदों पर 48 रन का उपयोगी योगदान किया.