नई दिल्ली. WWE के सबसे चहीते सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार WWE में वापसी कर ली है. वह आखिरी बार में साल 2023 के अप्रैल महीने में दिखाई दिए थे. जहां उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी से लड़ाई की थी. जॉन सीना की वापसी पर फैंस काफी उत्हासित थे. वैसे तो जॉन इस इवेंट के दौरान अपनी बात रखने आए थे. लेकिन, रोमन रेंस के भाई जिम्मी उसो ने उन्हें डिसटर्ब किया. फैंस को इस दौरान मारपीट का भी तड़का देखने को मिल गया.
दरअसल, जॉन सीना लंबे समय के बाद वापसी पर wwe के स्टेज पर अपनी बात रख रहे थे. तभी जिम्मी उसो की एंट्री हो जाती है. वह जॉन सीना को उकसाने लगते हैं और उन्हें रोम रेंस से कंपेयर करने लगते हैं. तब तक जॉन सीना खुद को काफी अच्छी स्थिति में रखते हैं. तभी जाते हुए जिम्मी उसो जॉन सीना पर अपने पैर से हमला करने की कोशिश करते हैं. जॉन सीना काफी चौंकन्ने रहते हैं. वह उनका पैर पकड़ लेते हैं और कंधे पर उठाकर अपना एक्शन एए दे देते हैं. फैंस का मजा इस दौरान दोगुना हो जाता है.
जॉन सीना ये भी बताया था कि वह पेयबैक 2023 के होस्ट होंगे. लेकिन जॉन सीना ने यह खुलासा नहीं किया था कि वह किसी इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं. हालांकि, अगले 2 महीने में जॉन सीना फैंस को कई मैचों में दिखाई देने वाले हैं. इसकी संभावना है कि वह भारत में होने वाले wwe इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.




















