136 Views
हाफलांग 7 सितंबर: लांगटिंग उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित छात्रावास लांगटिंग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिमाहासाओ काउंसिल सीएम देबोलाल गारलोसा जी, विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा केंद्रीय मंत्री उमेश चंद्र पोरवाल, डिमाहासाओ काउंसिल ई एम थाओसेन जी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सोमेंद्र रंगमेले जी, डिमाहासाओ बीजेपी जिला मंत्री थाओसेन जी, जगत चंद्र हापिला आदि ने पूजा में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रभात फेरी और धर्म सभा का भी आयोजन किया गया।