108 Views
हिंदी समारोह आयोजन समिति की एक बैठक घुंघूर में आयोजित की गई। आगामी 1 अक्टूबर को एनआईटी के नजदीक मधुबन विवाह भवन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए अतिथियों के नाम, सम्मान प्रदान हेतु नाम निर्धारित किया गया। समारोह की व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऊपर भी चर्चा हुई।
बैठक में 24 सितंबर को पैलापुल कम्युनिटी हॉल में आयोजित होने वाले हिंदी दिवस समारोह के ऊपर भी चर्चा की गई। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार, राम नारायण नोनिया, सुभाष चौहान, प्रदीप कुर्मी, अनंत लाल कुर्मी, गणेश लाल छत्री, राजन कुंवर, मनोज जायसवाल, श्यामू यादव, रितेश नोनिया आदि उपस्थित थे।