फॉलो करें

रोजकांदी चाय बागान में पीएनबी एटीएम मशीन का शुभारंभ, श्रमिकों में खुशी की लहर

143 Views
यशवंत पांडेय, शिलकुड़ी 12 सितंबर । बराक उपत्यका के प्रसिद्ध रोजकांदी चाय बागान में श्रमिकों के कैश लेन–देन के लिए पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम मशीन का शुभारंभ हुआ । चाय बागान में एटीएम मशीन का शुभारंभ यह एकमात्र प्रसिद्ध रोसकांदी चाय बागान के महा प्रबंधक ईश्वर भाई उभाडिया के प्रयास से ही यह संभव हो पाया है , क्योंकि बराक उपत्यका के चाय बागानो के अंदर एटीएम का होना यह पहला प्रयास है। मंगलवार को रोजकांदी चाय बागान के कार्यालय के समक्ष ही पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन के उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभादिया, सम्मानित अतिथि के रूप नें शिलचर सर्कल पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान सुदीप दास,
पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक निशिकांत सिंह , आईटी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक  समीम बैनर्जी, रोजकांदी चाय बागान के प्रबंधक हनुमान सिंह परिहार प्रमुख रूप से उपस्थित थे !
नयी एटीएम मशीन का शुभारंभ रोजकांदी चाय बागान के ही दो महिला श्रमिकों ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभाडिया ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा , दुनिया की अर्थव्यवस्था में कैश का लेन–देन कम ही होता है , हम बागान चला रहे है , श्रमिकों का जो मजदुरी दिया जाता है , वह बैंक अकाउंट में जायेगा और बैंक अकाउंट से श्रमिक या कर्मचारी चाहे सब्जी खरीदे या दवा खरीदे वहां पर वे लोग मोबाइल से या अपना कार्ड से पैसा जमा कर सकते है । इससे सीधा आपके अकाउंट से पैसा सब्जी वाले के अकाउंट में चला जायेगा। मतलब बिना
 कैश का लेन–देन किये ही काम हो गया , इससे डीजीटल इण्डिया जो सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है वह पूरा होगा। श्री उभाडिया जी ने श्रमिकों को एटीएम के बारे में बारिकी से समझाते हुए कहा ,
आज जो मशीन का उद्घाटन हुआ इसका नाम है एटीएम मशीन । एटीएम की स्थापना आधुनिक एटीएम की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग 27 जून, 1967 में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था। उस समय तक कुछ ही ग्राहकों को इसकी सेवा का लाभ मिल पाया था। उस समय आज के एटीएम कार्ड के बजाए क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी सेवाओं का उपयोग किया जाता था। उभाडिया जी ने कहा, एटीएम मशीन से आप सभी श्रमिकगण पैसा निकल सकते है, अकाउंट में पैसा जम कर सकते है, और बैंक खाते में कितना पैसाबचत है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है , इसके अलावा भी अनेकों फायदा है । एटीएम का शुभारंभ करते हुए श्री उभाडिया जी ने नगद कैश निकाल कर श्रमिकों को दिखाया और रूपया कैसे निकाला जाता है यह भी बताया।
इस अवसर पर पीएनबी बैंक शिलचर सर्कल के प्रधान सुदीप दास ने कहा आज जो रोजकांदी चाय बागान में एटीएम मशीन का शुभारंभ हुआ है , इसमें पूरा श्रेय महा प्रबंधक उभादिया का है , उनके प्रयास से ही यह संभव हो पाया है , उन्होंने महाप्रबंधक उभाडिया का भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि इस एटीएम मशीन के माध्यम से श्रमिकों को बहुत फायदा होगा क्योंकि जब सप्ताह में श्रमिकों को मजदूरी मिलता है वह श्रमिकों के पॉकेट में रहने के चलते तुरंत खर्च हो जाता है , मगर जब यही पैसा बैंक खाते में रहेगा तो एटीएम के माध्यम से जरूरत के अनुसार पैसा निकालकर काम कर सकते हैं बाकी जो पैसा बैंक में ही रहेगा जो बचत कहलाएगा ।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक  घुंघूर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक निशिकांत सिंह ने कहा , आज इस एटीएम उद्घाटन समारोह के माध्यम से श्रमिकों से मिलने का मौका भी मिला । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो डीजीटल इंडिया का सपना देखा है , उसे आप हम मिलकर साकार करेंगे , आज कल जब हम घर से निकलते है , पर्स लेना भूल जाते है , मगर अपना मोबाइल लेना नही भूलते है, हम इस मोबाइल के माध्यम से ही पूरे दिन का लेन–देन कर सकते है क्यूआर कोड से भी पेमेंट कर सकते है । उन्होंने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना नऔर प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठाने के लिए सभी से आग्रह किया। प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सालाना 20 रुपया और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना में सालाना 436 रुपया जमा देकर इस योजना का लाभ उठा सकते है , इसके अलावा भी उन्होंने विभिन्न विषयों पर बारिकी से समझाया । इस अवसर पर चाय बागान के कर्मचारी, बागान पंचायत और श्रमिकगण उपस्थित थे। एटीएम खुलने से श्रमिकों में खुशी की लहर देखने को मिली।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल