फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन ने विभिन्न संस्थाओं के साथ शिक्षाविद् गुंजन सहरिया को दी भावभिनी श्रद्धांजलि

192 Views
डिब्रूगढ़ , 17 सितंबर 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर में शिक्षाविद् स्व. गुंजन सहरिया को श्रद्धांजलि देने हेतु एक शोक सभा का आयोजन गत 16 सितंबर को किया गया , जिसमें समाज की लगभग 20 से अधिक सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं क्रमशः मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ , श्री मारवाड़ी नाट्य समिति , मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा , डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा , डिब्रूगढ़ प्रगति , श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दातव्य औषधालय , श्री गोपाल गौशाला , मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्वी शाखा ,  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,  श्री दिगंबर जैन समाज , ग्राहम बाजार , संकल्प , जे सी आई डिब्रूगढ़ प्राइड , अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन , श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ( झालुकपाडा ) , श्री अग्रसेन अकादमी, एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ महिला समिति , लुईतपोरिया स्वर्ण शाखा साहित्य सभा , श्री सुंदरकांड समिति , लायंस क्लब ऑफ ब्रह्मपुत्र वैली , सहरिया परिवार एवम डी एच एस के कॉमर्स कॉलेज एलुमनी कमिटी सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिक्षाविद् गुंजन सहरिया की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी |
कार्यक्रम की शुरुआत में मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अगरवाला ने स्व. गुंजन सहरिया का जीवन परिचय उपस्थित सभी के समक्ष रखा | डिब्रूगढ़ के जाने माने संगीतज्ञ तथा गायक नारायण चंद्र देब अपने भावपूर्ण भजनों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की | डिब्रूगढ़ के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार देवी प्रसाद बागड़ोदिया ने गुंजन सहरिया पर लिखी एक कविता का पाठ करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी | कार्यक्रम के दौरान सहरिया परिवार से प्रमिला सहरिया , समाजसेवी राजन लोहिया, बिनय गाड़ोदिया , विजय खेमानी आदि विभिन्न वक्ताओं ने स्व. सहरिया के प्रति अपने मन के भाव प्रकट किए |  कार्यक्रम के दौरान समाजसेविका ऋतु लोहिया द्वारा गुंजन सहरिया द्वारा उनके विद्यालय सफर पर बनाए गए एक छोटे वीडियो का प्रदर्शन भी प्रोजेक्टर के जरिए किया गया | ज्ञात हो कि स्व. गुंजन सहरिया ने 24 साल श्री अग्रसेन अकादमी के प्रिंसिपल पद पर रहकर अपनी अवेतनिक / निःशुल्क सेवा विद्यालय को प्रदान की | कार्यक्रम के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल