लखीमपुर:19 सितम्बर धर्म नगरी लखीमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज व्रत। सोमवार 18 सितम्बर को श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी हरतालिका तीज के पावन अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नागेंद्र पंडित जी द्वारा कथा वाचन किया गया। हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को रखा जाता है।मान्यता है कि जो सुहागन स्त्रियां इस दिन निर्जला व्रत को रखती है उन्हें अखंड सौभाग्वती का आशीर्वाद मिलता है।और जो कुवारी लड़कित ये व्रत रखती है उन्हें मन चाहा वर की प्राप्ति होती है।सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना से हरतालिका तीज व्रत करती है।व्रती महिलाएं पूरे दिन गौरी शंकर की पूजा में लीन रहती है। माँ पार्वती का श्रृंगार करती है।महिला इस दिन माँ पार्वती को सुहागन का समान चढ़ाती है। माँ पार्वती को अर्पित किए जाने वाली सामग्रियों में सिंदूर,बिंदी,नेलपॉलिश,काजल,लि
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 20, 2023
- 6:56 am
- No Comments
*लखीमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज व्रत*
Share this post: