फॉलो करें

जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय शिलचर में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर वृक्षारोपण तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित

223 Views
आज भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय शिलचर में वृक्षारोपण तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यालय परिसर में जीवन बीमा की एक योजना एनवायरमेंटल सोशल गवर्निंग के तहत प्लांट अलाइव कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया जा रहा है। निगम का लक्ष्य है पूरे देश भर में 2 करोड़ वृक्ष लगाने का, आज सांकेतिक रूप से निगम के पूर्वी जोन कोलकाता के रीजनल मैनेजर एचआरडी झारेश्वर माझी,  पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार तथा प्रबंधक पी एंड आइ आर सुजीत चक्रवर्ती ने मंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
तत्पश्चात मंगल कार्यालय के कर्मियों के बीच हिंदी में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कल 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मंचासीन थे झारेश्वर माझी, दिलीप कुमार तथा सुजीत चक्रवर्ती। प्रतियोगिता के बीच-बीच में शब्दों का हिंदी अंग्रेजी अर्थ पूछा गया और बताने वाले को पुरस्कार स्वरूप कलम प्रदान की गई। प्रतियोगिता का संचालन सीआरएम  डिपार्टमेंट के अजमल हुसैन ने किया। प्रतियोगिता के पश्चात उपस्थित विभागीय कर्मियों को रीजनल मैनेजर झारेश्वर माझी तथा दिलीप कुमार ने संबोधित किया। प्रतियोगिता में देव प्रतिम दास को प्रथम, श्रीमती मौसमी पूरकायस्थ को द्वितीय एवं श्रीमती मौसमी दे को तृतीय विजेता घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में पिछले 14 सितंबर से हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसका समापन 29 सितंबर को किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल