107 Views
जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल कछार में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने विभिन्न अतिथियों का पारंपरिक स्वागत करके किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में जीवन में कला की भूमिका के बारे में बताते हुए कला की व्यापक विधाओं पर भी प्रकाश डाला ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संदीप भट्टाचार्य (प्राचार्य श्रुति संगीत अकादमी, सिलचर )
तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उत्पल विश्वास (प्राचार्य पुष्पांगन संगीत कला केंद्र) तथा निर्णायक मंडल में श्री जगन्नाथ बर्मन (असिस्टेंट प्रोफेसर कला प्रदर्शन संकाय, असम विश्विद्यालय),डॉक्टर देवाशीष चक्रवर्ती(असिस्टेंट प्रोफेसर दृश्य कला संकाय, असम विश्विद्यालय) एवम् गौतम दत्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर दृश्य कला संकाय असम विश्विद्यालय) उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में शिलांग संभाग के 20 जवाहर नवोदय विद्यालयों के 134 प्रतिभागी तथा उनके साथ उनके शिक्षक आए हुए हैं। इस प्रतियोगिता में बच्चे संगीत, कला,चित्रकारी, नृत्य,अभिनय आदि दस अलग अलग प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल था।