फॉलो करें

बराक उपत्यका चाय युव कल्याण समिति का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न

216 Views
बराक उपत्यका चाय-युव कल्याण समिति का ५० वां वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह
दुर्गा कोना चाय बागान नाचघर में संपन्न हुआ।  दिनांक -२३ व २४ सितम्बर २०२३ को सम्पन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य महाबल कोईरी ने किया। समारोह में समिति की मार्गदर्शक मण्डल के चेयरमैन मणिलाल ग्वाला, सदस्यगण सनातन मिश्र,लखी नारायण कुर्मी, रवि नुनिया के अलावा पूर्व साधारण सम्पादक बराक चाय श्रमिक यूनियन के साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला,पूर्व साधारण सम्पादक बाबुल नारायण कानू, पूर्व सह साधारण सम्पादक दुर्गेश कुर्मी,पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी,श्याम नारायण यादव, यमुना रानी साहु, मोतीचंद हजाम, राधेश्याम कोईरी खीरोद कर्मकार,नरेश बारेठा और अन्यलोग मंचासीन थे। सभामें पूर्व साधारण सम्पादक सूरजीत कर्मकार ने सम्पादकीय प्रतिवेदन पाठ किया।गतकल गठित नयी कार्यकारिणी के सभापति लालन प्रसाद ग्वाला, कार्यकारी सभापति सचीन साहू, साधारण सम्पादक द्वय विश्वजीत कोईरी और गंगासागर कर्मकार, कोषाध्यक्ष सिवसागर गोंड, मुख्य संगठन सचिव चौधरी चरण गोंड को ग्वाला जीने शपथ पत्र पढ़वाया। बाद में बराक चाय श्रमिक यूनियन के वरिष्ठ श्रमिक नेता स्व०बद्रीनाथ सोनार के साथ संगठन के पूर्व सदस्यों को सम्मानित किया गया।
बादमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल