374 Views
आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को मेघना परिमंडल केंद्रीय जल आयोग सिलचर में चल रहे हिंदी पखाड़े का समापन हुआ । समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता श्री राजवीर सिंह (मेघा परिमंडल केंद्रीय जल आयोग सिलचर) थे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अधिशासी अभियंता रजत कुमार शर्मा ने किया अपने शुरुआती अपबोधन में श्री शर्मा ने बताया कि हिंदी हमारी जरूरत की भाषा है और इसका लगातार प्रयोग होना हमारे लिए गर्व की बात है। इस समापन कार्यक्रम के दिन एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था । कार्यशाला में संसाधन पुरुष (रिसोर्स पर्सन) जवाहर नवोदय विद्यालय कछार के हिंदी शिक्षक श्री विकास कुमार उपाध्याय थे। इन्होंने राजभाषा की बढ़ती हुई लोकप्रियता एवं राजभाषा हिंदी को वैश्विक भाषा कैसे बनाएं तथा कामकाज को सरल हिंदी में कैसे करें इस विषय पर विधिवत चर्चा एवं प्रश्नोत्तरी आयोजित किया। राजभाषा हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में अपनी पहचान बना सके इसलिए सत्र के समापन में श्री विकास कुमार उपाध्याय ने समस्त उपस्थित कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा भी दिलवाई। इस अवसर पर इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
अधीक्षण अभियंता श्री राजवीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय अपबोधन में बताया कि सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।विश्व के समस्त भाषाओं में अंग्रेजी और चीनी के बाद हिंदी ही महत्वपूर्ण भाषा है । ऐसे महत्वपूर्ण भाषा को हमें अपने दैनिक कामकाज में सरल हिंदी का प्रयोग करके बढ़ाना होगा। उन्होंने आगे बताया कि केवल गैर हिंदी भाषी लोग हिंदी में बातचीत और कामकाज शुरू कर दें तो हिंदी की पहचान विश्व के पहले नंबर पर हो सकती है। राष्ट्रीय एकता के लिए यह आवश्यक भी है, विभिन्न भाषाए जो भारत में बोली जाती हैं उनकी हिंदी से कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है। इस अवसर पर मेघा परिमंडल केंद्रीय जल आयोग सिलचर के ज्योत्सना रानी नायक (उप मंडलीय अभियंता) रजत कुमार शर्मा(अधिशासी अभियंता), खाकचांग देव वर्मा( सहायक अभियंता), बप्पा दिव्य पाल (सहायक लेखा अधिकारी) एल हेरामणि सिंह (उप मंडलीय अभियंता) मेघाना परिमंडल केंद्रीय जल आयोग सिलचर के सभी कर्मचारी मौजूद थे।