फॉलो करें

छात्र व उसके दोस्तों ने चाकू मारकर की 27 वर्षीय युवक की हत्या

220 Views

धमतरी, 26 सितंबर (हि.स.)। बुआ को छोड़ने मेहमान बनकर आए 27 वर्षीय एक युवक के गले पर मामूली बात को लेकर कक्षा आठवीं के 14 वर्षीय एक छात्र व उसके दोस्तों ने चाकू मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को ग्राम दोनर निवासी लीलाराम साहू के घर उनके मामा ग्राम रावां निवासी जीवराज साहू के पुत्र त्रिलोक साहू (27) अपनी बुआ को छोड़ने ग्राम दोनर आए थे, तभी उनके परिवार के कक्षा चौथी में अध्ययनरत एक बालक को कुछ बच्चों द्वारा मारने की जानकारी मिली। इस मामले में स्कूल प्रबंधन व बच्चों को समझाने के लिए उसकी नानी और त्रिलोक भी स्कूल गए थे। स्कूल प्रबंधन को इन लोगों ने बताया कि गांव का एक लड़का बार-बार उनके यहां के बच्चे को स्कूल में परेशान करता है। 25 सितंबर को भी उन्हें मारा है। इसी बात को लेकर शिक्षकों को बताकर त्रिलोक व उनके स्वजन स्कूल से वापस घर लौट रहे थे, तभी शाम चार बजे के आसपास मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं के 14 वर्षीय एक छात्र व उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर इन लोगों का रास्ता रोकने लगा। इसी बात पर कहासुनी हुई, तभी नाबालिक छात्र ने चाकू से त्रिलोक साहू के गले में वार कर दिया, जिससे वह घटना स्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने त्रिलोक साहू को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मराई, एएसआई राजेंद्र सोरी जिला अस्पताल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए। पुलिस ने गांव पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन से चार छात्र और शामिल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

इस संबंध में डीएसपी केके वाजपेई ने मंगलवार को बताया कि मृतक त्रिलोक साहू अपनी बुआ को छोड़ने दोनर गया हुआ था। स्कूल में उनके ही परिवार के एक बच्चा को परेशान करने की बात को लेकर नाबालिग छात्र ने उनके गले में चाकू से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। घटना में शामिल अन्य नाबालिग भी जल्द पकड़ में आ जाएंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल