फॉलो करें

सोने की शुद्धता को परखने वाली होजाई जिले की मां कामाख्या ज्वेलरी

68 Views
होजाई, २६ सितंबर, २०२३:
१८ सितंबर, विश्वकर्मा पूजा की दिन मां कामाख्या ज्वैलरी के मालिक प्रकाश सोनारी ने होजाईवासी लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए अन्य एक ज्वैलरी शॉप का शुभारंभ समारोह किया । पुरे जिले में ऐसा मशीन कही भी नही है, सियाई मां कामाख्या ज्वैलरी के। मशीन करती है सोने का एक्स-रे , यहां बिना काटे और बिना गलाए सोने-चांदी के आभूषणों की क्वालिटी की जांच की जा सकती है। कई लोग आभूषणों की जांच कराकर ठगी के शिकार होने से बच सकते है। जांच के बाद आभूषण की रसीद भी दी जाती है।
सोने की शुद्धता को परखने की तकनीक पूरी तरह से मशीनीकृत और वैज्ञानिक है। मशीन में सोना रखने के बाद उसका पूरा एक्स-रे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है। कंप्यूटर में सोने की हर परत में शामिल अणुओं की स्थिति और उसमें मिली धातुओं की पूरी जानकारी मिलती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल