भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत अंग दान प्रतिज्ञा कार्यक्रम करीमगंज में आयोजित किया गया।करीमगंज जिला प्रशासन के प्रबंधन के तहत एनएचएम करीमगंज व सक्षम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन करीमगंज के युवा क्लब करीमगंज और नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से करीमगंज के 10 युवक-युवतियों ने मृत्यु के बाद कॉर्निया दान करने का संकल्प लिया। आयोजित समारोह में जिला स्वास्थ्य निदेशक करीमगंज डॉ. राजीव कुमार बरुआ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत वैद्य, नेहरू युवा केंद्र करीमगंज के उप निदेशक मेहबूब आलम लश्कर, डीपीएम करीमगंज मोहम्मद हनीफ कौसर आलम, डीएमई सुमन चौधरी सहित देबब्रत दास, मिठुन रॉय आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सचिव देबाशीष चंद्र देव, अनिरुद्ध नंदी, रानी पोद्दार, समर दास, विशाल दास, मयूरी चौधरी, नवनीता चौधरी, अर्पिता चक्रवर्ती, दुर्बा घोष, डोलनचापा दास ने भाग लिया और अंगदान करने का संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथियों ने उनके हाथों में प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 27, 2023
- 11:16 pm
- No Comments
करीमगंज में आयुष्मान भव के तहत अंगदान प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित
Share this post: