128 Views
२७ सितम्बर बुधवार बोरोकाइ चाय बागान श्रमिकों में जहां गत सप्ताह से साप्ताहिक बेतन नहीं मिल रहा है,और बागान मैनेजर नहीं है, चाय श्रमिक आर्थिक तंगी में बेहाल है। बराक चाय श्रमिक यूनियन के साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला जिला आयुक्त से बातें कर इस समस्या के समाधान के लिए गम्भीरता से प्रयासरत हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से श्रमिकों को मदद के लिए दबाव डालने पर जिला प्रशासन ने चाय श्रमिकों के लिए सरकारी मदद के तौरपर चावल,दाल,तेल और नमक मुहैया कराया।
जिसको बराक चाय श्रमिक यूनियन और बराक चाय युव कल्याण समिति के लोगों ने श्रमिकों में बंटवाने में मदद की । जिसमें श्रमिक यूनियन के उपाध्यक्ष राधेश्याम कोईरी, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश कुर्मी, आर्गेनाइजरगण रबीन्द्र शील और मुन्ना शील, बागान पंचायत मोहनलाल श्री,रतन लाल तूरिया रामलाल कानू,युव समिति के सभापति लालन प्रसाद ग्वाला, मार्गदर्शक प्रदीप कुर्मी,उपाध्यक्ष संजय गोंड, साधारण सम्पादक (प्रशासन) विश्वजीत कोईरी ,साधारण सम्पादक (संगठन) गंगासागर कर्मकार, मुख्य सांगठनिक सम्पादक चौधुरी चरण गोंड, विश्वजीत नुनिया, अनिल कुमार बरई, भास्कर कानू,राहूल कानू,बादल कुर्मी, सुकुमार सोनार,जगत कुर्मी और अन्य लोग थे।
इनके अलावा स्थानीय बागान के कर्मचारी राजेश कानू,शंखपाणि दत्त,दीप नन्दी, विश्वजीत दे, स्थानीय युवक गण, चाय श्रमिक लोगों ने वितरण में सहयोग किया। यूनियन तथा युव समिति के तरफसे जिला आयुक्त को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया गया। बोरोकाइ चाय बागान का इस संकट से समाधान हेतु आज ही जिला प्रशासन, यूनियन तथा बागान मैनेजमेंट को लेकर डीसी कनफारेन्स हाल में एक सभा है।