फॉलो करें

जे अली रोड, गुवाहाटी की दुर्दशा से पैदल यात्री त्रस्त

135 Views

ए टी रोड – राममंदिर के पास स्थित पुलिस रिजर्व में पिछले करीब छह महीने से निर्माण कार्य चल रहा है।निर्माण कर्ता ठेकेदार ने पब्लिक सुविधा का खयाल न रखते हुए कोई व्यवस्था नहीं बनाई है। मिट्टी की गाद बह कर दोनो सड़कों पर बहती रहती है।असम के महत्वपूर्ण कर्नल जे.अली रोड और ए टी रोड पर चलना दुभर हो जाता है।रेलवे फाटक न होने के कारण जे.अली रोड बंद है ,जिसके कारण वाहन पार्किंग से वैसे ही ये रोड दशकों से जाम रहती है।असम के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मार्केट वाली रोड पर पुलिस रिजर्व से निकलने वाली गाद भयंकर कीचड़ का निर्माण करती है और धूप निकलने से वो कीचड़ सूख कर परत वाली धूल में बदल जाती है।बरसात में कीचड़ से और धूप में धूल उड़ने से पैदल और वाहन पर चलने वाले लोग लगातार परेशानी में अपने रोजमर्रा का काम चला रहे हैं।दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल