फॉलो करें

शिलचर की सुषमा पारख साधना टीवी के कवियों के चौपाल की सह निर्माता बनी

125 Views
24 सितंबर रविवार का दिन सतमोला कवियों की चौपाल एवं सम्मलित कवियों के लिए दिन अविस्मरणीय बन गया।  देश भर से पधारे 65 से अधिक कवियों ने बेहद धैर्य के साथ प्रात: १० बजे से रात्रि १० बजे तक साधना टीवी पर अपना समय दिया और श्रेष्ठतम काव्यपाठ किया।  इस दौरान सभी कवियों ने काफी गपशप और  मौज मस्ती भी की। शूटिंग देश के सुविख्यात अभिनय की पाठशाला राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. (डॉ) रमेश चंद्र गौड़ एवं सुप्रसिद्ध फिल्मकार श्री अतुल गंगवार जी के सानिध्य में संपन्न हुई।  दोनों महानुभावों ने देश भर से पधारे कवियों को सम्मानित किया। सतमोला कंपनी के अध्यक्ष की और से सभी को उपहार प्रदान किये गए। सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री मधुमोहिनी उपाध्याय एवं रश्मि बंसल, पल्ल्वी गर्ग, प्रबल प्रताप सिंह राणा , प्रशांत अवस्थी के संचालन में निम्नलिखित कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। सर्वश्री दीपक गुप्ता (सुप्रसिद्ध हास्य कवि) सृजन शीतल (सुप्रसिद्ध गीतकार) समोद सिंह कमांडो (सुप्रसिद्ध कवि)
सिलचर से पधारी कवियत्री श्रीमति सुषमा पारख (असम) ने बहुत सराहनीय काव्यपाठ किया ।सुषमा पारख को सतमौला कवियों की चौपाल में नए सहायक निर्माता के पद से विभूषित किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल