463 Views
असम उत्तर पूर्व प्रान्त विहिप गोरक्षा की आज बैठक पांचजन्य भवन उल्लूबारी गुवाहाटी में संपन्न हुई। जबकि केंद्रीय बैठक 15,16,17 सितंबर 2023 को प्रयागराज में हुई। उसमें बनी गोरक्षा की योजना संगठन विस्तार हेतु आगामी 30 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 4 सत्रों में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विहिप के केंद्रीय मंत्री एवं उड़ीसा, बंगाल, असम क्षेत्र प्रभारी उमेश चन्द्र पोरवाल जी और विहिप गुवाहाटी क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी सहित गोरक्षा के प्रान्त, विभाग और जिला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।





















