धुबड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं गांधी-शास्त्री जयंती के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री हीरा कुमार जी के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व: श्री लाल बहादुर शास्त्री के विषय में बताते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है। गांधी व शास्त्री जी अपने समय में जितने प्रासंगिक थे, आज भी वे उतने ही प्रासंगिक हैं। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए अपने देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान गांधीजी की स्मृति में उनके प्रिय भजनों का गायन किया गया। इस दौरान बच्चों की तरफ से भाषण व गीत आदि की प्रस्तुति दी गयी ।