फॉलो करें

हिंदी माह के मुख्य समारोह में हुआ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

108 Views

विगत 1 अक्टूबर को एनआईटी शिलचर के निकट मधुबन भवन में हिंदी माह समारोह के समापन में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे अंचल के कई कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नृत्य व संगीत से भवन संगीत मय हो गया। एक अक्टूबर सुबह 11 बजे आमंत्रित अतिथियों को सर्व प्रथम  मंचासिन कर उनके कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा साहित्य व समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों को सम्मान प्रदान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चो द्वारा नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पैलापुल से आई 11 साल की राशि पाल ने शिव तांडव स्तोत्र पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।

उसके बाद भजन व देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लग गया। आए हुए कलाकारों में कन्हाई लाल नूनिया, ज्योति कुर्मी, माया नूनिया, सपना कुर्मी, कृष्णोमोहन नूनिया, मणिलाल दुसाध, सचिन नूनिया, गीता नुनिया, मनीभूषण चौधरी, मिनाक्षी दुबे, सृष्टि चौहान, संगीता कुर्मी, नंदिता कुर्मी, तुलसी कुर्मी, रंपी नूनिया, ज्ञात नूनिया, जागृति यादव, परिणीता यादव, स्नेहा यादव, ऋतु रविदास, पिंकू नूनिया, राज रानी जयसवाल, मांपी दास, व अन्य अंत में सभी कलाकारों को डायरी गमछा देकर सम्मानित किया गया। वादक के रूप में उपस्थित थे, ढोलक पर राजकुमार पासवान, की बोर्ड पर बापन रॉय, बैंजो पर हरिलाल रविदास । कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार जी और कल्याण हजाम ने किया।

हिंदी माह  – २०२३ के मुख्य समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदीभाषी समन्वय मंच की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्पूर्ण सितंबर माह में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से हिंदी माह मनाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों में हिंदी भाषा से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। शिलकुड़ि मध्य अंग्रेजी विद्यालय में एक कक्षा के विद्यार्थियो को हिंदी के प्रख्यात उपन्यासकार प्रेमचंद जी का “यह मेरी मातृभूमि है” पुस्तक एवं सम्राट चंद्रगुप्त के ऊपर एक पुस्तक दिया गया था। उन पुस्तको से संबंधित एक बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, विद्यालय के हिंदी शिक्षक जगदीश वर्मा के सहयोग से। प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियो को कल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, शिलचर के समीप मधुवन विवाह भवन में आयोजित हिंदी माह  – २०२३ के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त चार विद्यार्थियो को चरगोला निवासी सुनील कुमार कानु के पिताजी की स्मृति में नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त विद्यार्थियो को पदक भी दिया गया। सभी विद्यार्थियो को असम विश्वविद्यालय के हिन्दी अनुवादक पृथ्वीराज ग्वाला ने अपने पिता मेघ नारायण ग्वाला की स्मृति में पुरस्कृत किया। इस प्रकार उक्त विद्यालय के कुल १४ विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया। बोराखाई उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, उस विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से। 

तात्कालिक वक्तृता प्रतियोगिता के वरिष्ठ कक्षा में प्रथम स्थान अनुश्री, द्वितीय स्थान मेहनाज बेगम और तृतीय स्थान मनीषा यादव को मिला। निचली कक्षा के प्रतियोगिता में विश्वजीत पुरकायस्थ प्रथम, मौसमी शुक्लबैद्य द्वितीय तथा अंकित भर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता आवृत्ति प्रतियोगिता में वरिष्ठ कक्षा में रेखा ग्वाला ने प्रथम, प्रमोद ग्वाला ने द्वितीय व मासूमा बेगम बरभूइयां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निचली कक्षा में अंकिता दास प्रथम, संगीता कुर्मी द्वितीय, रितुपर्णा सूत्रधर तृतीया स्थान पर रही। सुलेख प्रतियोगिता के वरिष्ठ कक्षा में रिंकी नुनिया प्रथम, चंद्रावती ग्वाला द्वितीय व जास्मीन बेगम बड़भूइयां तृतीय स्थान प्राप्त की। कनिष्ठ कक्षा में नसीमा बेगम प्रथम, पूजा नोनिया द्वितीय तथा सुष्मिता दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मंच के कोषाध्यक्ष राजन कुंवर ने किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल