72 Views
अतनु दास , वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व पीटीआई
नई दिल्ली में ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023’ के रोड शो के अवसर पर जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया। इस निवेश से अल्मोड़ा में 1500 MW के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा, इसके माध्यम से 1 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को पेयजलापूर्ति एवं कृषि के लिए सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी। निश्चित तौर पर राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए हो रहे निवेश प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार राज्य को विकास पथ पर तेजी से अग्रसर करने हेतु क्रियाशील है।