बिश्वनाथ (असम), 05 अक्टूबर (हि.स.)। बिश्वनाथ चाराली शहर के एक निजी विवाह भवन के सभागार में अखिल असम भोजपुरी परिषद तथा बिश्वनाथ महाविद्यालय के सौजन्य से आज पहली बार नवागत भोजपुरी विद्यार्थियों के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया। अखिल असम भोजपुरी परिषद के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक सूर्यनारायण पांडे की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिश्वनाथ के समाजसेवक व चिकित्सक रंजन गोगोई, बिश्वनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चिंतामणि शर्मा, शोणितपुर जिला भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष संतोष सहनी, बिश्वनाथ जिला भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष बलवीर राय तथा अन्य पदाधिकारी और विभिन्न जातीय संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने नवागत विद्यार्थी के जीवन निर्माण के उद्देश्य पर व्याख्यान दिए। इस मौके पर भोजपुरी समाज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छठ महापर्व की खूबसूरत झांकी भी प्रस्तुत की गई।