फॉलो करें

असम में सम्प्रदायिकता का स्थान नहीं : लुरिन ज्योति गोगोई

325 Views

विश्वनाथ 24 फरवरी।। विश्वनाथ चारालि स्थित कमलाकांत नाट्य समाज के प्रेक्षागृह में आयोजित असम जातिय परिषद का जनसमावेस में अजाप के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई ने कहा अब असम में साम्प्रदायिक राजनीति नहीं चलेंगी ओर ,का, आंदोलन में पांच जन युवा शहीद हुए थे उन के शहीद को व्यर्थ नहीं जाने देंगी विश्वनाथ की जनता और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएंगी प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अर्थनीति परिवेश नस्ट किया है। असम की जनता कभी “का” नहीं मानेंगी असम में साम्प्रदायिकता की राजनीति नहीं चलने दी जायेगी सरकार ने चावल निःशुल्क दिया है पर गरीब को दाल 90 रुपये में खऱीदनी पड़ती हैं

इस तरह का भाषण देते हुए सरकार को आड़े हाथों लेते लूरिन ज्योति गोगोई ने हजारों अजाप समर्थकों के बीच अपना मंतव्य दिया। इस अवसर अजाप के अध्यक्ष लूरिन ज्योति गोगोई को सैकड़ों बाइक रैली और ढोल नगाड़ों बजाते सभा के बीच उन्हें भव्य स्वागत किया। इसके बाद विश्वनाथ जिला समिति के अध्यक्ष अमृत हजारिका के अध्यक्षता में आयोजित सभा में केन्द्रीय समिति के साधारण सचिव जगदीश भुइंया ने अपने भाषण में मूल्य वृद्धि नियंत्रण के खिलाफ जमकर वर्तमान सरकार को आक्रोश जताया। इस मौके पर असम जातिय परिषद के मुख्य आह्वायक कंदर्प हजारिका के संचालन में जातिय जागरण समावेश में अजाप संयुक्त सचिव जान बोरा, परिषद के सहकारी सचिव दूलदूल बरकटकी, केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष चित्र बसूमातारी, विश्वनाथ के सलाहकार अपूर्व कुमार दास, केन्द्रीय महिला समिति के उप सभा नेत्री लावण्या हजारिका के अलावा बहु संख्या में विशिष्ट व्यक्तियों के उपस्थित थे। कई लोगों ने अजाप मे योगदान दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल