फॉलो करें

पूजा पंडाल में बाधा दिए जाने से क्षुब्ध दूधपातिल गांववासियों ने डीसी को दिया ज्ञापन

112 Views

बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के दुधपातिल गांव के लोग जिस निर्धारित स्थान पर विगत २५ वर्षों से दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं, इस बार अचानक साधन ग्वाला नामक एक ब्यक्ति लोगों को उस स्थान पर पुजा करने से बाधा उत्पन्न कर रहा है। इस विषय को लेकर गांव में स्थानीय लोगों ने बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया परंतु असफल होने पर ७ अक्टूबर  को काछाड़ जिले के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। लोगों ने जिलाधिकारी से इस विषय पर उचित कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर दुर्गा पुजा करने हेतु विहित ब्यवस्था ग्रहीत करने का आग्रह किया। इस पर जिलाधिकारी ने सर्कल अधिकारी को उक्त विवाद का निपटारा करने का निर्देश दिया हैं।

ज्ञापन में 100 से ज्यादा ग्राम वासियों के हस्ताक्षर है, ग्राम वासियों के तरफ से पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष दास, सचिव राजू दुसाध, मंगल भाक्ति, सुबोध आंकड़ा व राजेन भूमिज आदि ने डीसी और एसपी को ज्ञापन प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल