फॉलो करें

सावधान: देश में एक बार फिर कोरोना के आने लगे केस, पिछले 24 घंटे में आए 43 नए मामले

89 Views

नई दिल्ली. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले पिछले एक साल से शांत है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सक्रिय मामले 369 दर्ज किए गए हैं.

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,32,034 हो गई है. देश में कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,99,328) है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,925 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई

आपको मालूम हो कि 2019 के दिसंबर से भारत समेत सभी देशों में कोरोना महामारी फैलने लगी थी. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है. साल 2020 और 2021 के दौरान भारत समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया. इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल