फॉलो करें

पालरबंद चाय बगान में गांव पंचायत का मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

229 Views

प्रे.सं.लखीपुर १० अक्टूबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का पालरबंद चाय बगान के नवीन नाचघर में, पालरबंद गांव पंचायत इलाके के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर से इकठ्ठे मिट्टी का मिश्रण कार्यक्रम में आयोजित सभा में , मुख्य अतिथि विधायक कौशिक राय तथा कछाड़ जिला भा ज पा अध्यक्ष बिमलेंन्दू राय, कछाड़ जिला पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो, जिला परिषद के सि, ई,ओ, रंजीत लस्कर, शिलचर के सांसद का प्रतिनिधि पुलक दास, बांशकांदी खंड विकास अधिकारी यात्रा कांत कर्मकार, पालरबंद चाय बागान प्रवंधक चयन देब, पालरबंद गांव पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार तांती सहित इलाके के और भी कई लोगों ने बिशेष अतिथि आसन का शोभा बढ़ाया। सभा के प्रारंभ में अतिथिओं को अंगवस्त्र प्रदान स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने दीप जलाकर मिट्टी मिश्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज के इस सभा में सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही इलाके के कलाकारों ने बिहु, धामाईल आदि नृत्य प्रस्तुत किया। आज के इस आयोजन के साथ गांव पंचायत स्तर का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विराम दिया गया। अगला कार्यक्रम गांव पंचायत कार्यालयों से खंड विकास कार्यालय तक घड़ों को लेकर जाना बाकी है। पालरबंद चाय बागान के प्रवंधक चयन देब के अध्यक्षता में आयोजित इस सभा का संचालन गौतम कोईरी ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल