फॉलो करें

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्वती कुंड में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

100 Views

देहरादून, 12 अक्टूबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पार्वती कुंड में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना के बाद आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इस दौरान आध्यात्मिक रंग में रंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डमरू, घंटा और शंख बजाते नजर आए। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री यहां से गुंजी गांव जाएंगे। जहां वे सेना, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों सहित स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करेंगे।प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। जहां वे पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड में 4200 सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल