फॉलो करें

अपर महानिदेशक, पूर्वोत्तर अंचल, ने ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, शिलचर का किया निरीक्षण

165 Views

श्री बिनोद कुमार सिंह, भा.पु.से, अपर महानिदेशक, पूर्वोत्तर अंचल, केरिपुबल, गुवाहाटी द्वारा दिनांक 11/10/2023 को ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, शिलचर एवं ग्रुप केन्द्र परिसर में अवस्थित अन्य कार्यालय- सीआईएटी स्कूल, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल का दौरा किया गया। दौरे के दौरान सर्वप्रथम ग्रुप केन्द्र शिलचर के क्वार्टर गार्ड में अपर महानिदेशक द्वारा गार्ड की सलामी ली गयी। तदुपरान्त जवानों व अधीनस्थ अधिकारीयों के बैरक एवं रसोईघर का निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त केफैटेरिया, बारबर शॉप, स्टोर, एम0टी0 पार्क, बेतार केन्द्र तथा कार्यालय परिसर का जायजा लिया। संयुक्त अस्पताल के दौरे के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों का हाल-चाल पूछा एवं उन्हे फलों की टोकरी भेंट किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों/अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के समस्यों को सुना तथा उनके निराकरण हेतु उचित मार्गदर्शन दिया। बल को नई ऊचाँई पर पहुचानें हेतु कई सुझाव दिये तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया । इस ग्रुप केन्द्र में किये गये अच्छें कार्यों को सराहा। इस सम्पूर्ण दौरे के दौरान श्री हरपाल सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, शिलचर ने  अपर महानिदेशक महोदय की अगुवाई की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल