92 Views
इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ की कुल 50 महिलाए हैं जो 25 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दिनांक 05 अक्टूबर को शिलोंग से अपनी यात्रा पर निकलकर गुवाहाटी, बोगाईगांव, सिल्लीगुडी, कटिहार, मोकामाघाट, गया, औरंगाबाद होते हुए दिनांक 13 अक्टूबर को ग्रुप केन्द्र चन्दौली पंहुचेंगी । जो कुल 40 जिलों से गुजरती हुई, 3291 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान, ऐकतानगर, गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होंगी।
इस अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा नारीशक्ति सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ समन्वित रूप से जनता में जागरूकता को बढ़ावा देना है । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश में नागरिकों के बीच बालिकाओं को शोशण से बचाने एवं उन्हे उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने तथा उन्हे शिक्षा के माध्यम से समाजिक व वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु सी.आर.पी.एफ. द्वारा सी.आर.पी.एफ. ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल अभियान-2023 आयोजित किया जा रहा है। जिसे यशस्विनी नाम दिया गया है।
महिला बाईकर दल दिनांक 13/10/2023 को 1700 बजे ग्रुप केन्द्र चन्दौली में पहुचेंगी। जहॉं मुख्य अतिथि श्री कैलाश खरवार, एम.एल.ए., चकिया द्वारा महिला बाईकर दल का स्वागत किया जायेगा। जिसके आगे चकिया एवं वाराणसी में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैः-
दिनांक 14/10/2023 (शनिवार)
1. 0800 बजे एस.आर.वी.एस कॉलेज चकिया द्वारा महिला मोटरसाईकल दल का स्वागत एवं उनके उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
2. 1200 बजे नमो घाट, वाराणसी पर महिला एन0सी0सी कैडेट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
3. 1300 बजे कमिश्नरेट, वाराणसी में जिला प्रशासन द्वारा स्वागत एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
4. 1700 बजे महिला बाईकर दल द्वारा ग्रुप केन्द्र चन्दौली में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।
दिनांक 15/10/2023 (रविवार)
1. 0730 बजे ग्रुप केन्द्र चन्दौली से फैलेग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
2. मुख्य अतिथि दर्शाना सिंह, एम.पी. राज्य सभा, विशेष महानिदेशक, केरिपुबल एवं पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर द्वारा महिला मोटरसाईकल दल का फैलेग ऑफ किया जाएगा।