72 Views
कोकराझार 14 अक्टूबर। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी सोनापुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी सरलपारा, दादगिरी एव वन विभाग रुनीखाता के साथ मिलकर भारत भूटान पिलर संख्या-168 से लगभग 5.5 किलोमीटर भारत की तरफ रेश्मीगुरी एरिया में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल व वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा 1044- सी०एफ०टी० लकड़ी को जब्त किया। जब्त किये गये लकड़ी को वन विभाग रुनीखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपूर्त कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भारत भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई।
गोपाल प्रसाद
कोराजहार