103 Views
आज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में नृसिंह अखाड़ा परिसर में एक छोटा सा समारोह रखा जिसमें अग्रसेन जी महाराज की फोटो को फुल माला पहनाई गई और फिर उनको वंदन किया गया । इस उपलक्ष्य मे नारी को सशक्त बनाने में हमारी संस्था अग्रवाल जागृति मंच की तरफ से एक नई सिलाई मशीन एक जरूरतमंद महिला संपादास को दी गई जिसे सिलाई आती थी किंतु उसके पास मशीन नहीं थी ।अब वह इस मशीन की सहायता से अपने जीवन यापन करके बहुत आगे बढ़ सकती है । नारी शक्ति महिला शक्ति। अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, सचिव मनीषा गोयल,कोषाध्यक्ष स्वेता अग्रवाल तथा सबिता चमङिया ,मोहिनी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, दीपा बजाज,रुचिका कनोई,खुशबू जालान सहित मैंबर्स ने आज भाग लिया। संपादास ने अग्रवाल जाग्रति मंच का आभार व्यक्त किया वही अध्यक्ष सचिव ने उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।