204 Views
कोकराझार, 16 अक्टूबर। आज सुबह ७ बजे ध्वजा रोहन, द्विप प्रज्वलन , अग्रसेन और माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना।. दोपहर ४ बजे से शोभायात्रा ( हनुमान मंदिर से पुरानी बाजार, गांधी चौक होते हुए वापस हनुमान मंदिर) १५० लोग सामिल हुए पूरे मारवाड़ी समाज बिलासीपारा के। साम ७ बजे से डांडिया नाइट एंड प्रसाद ग्रहण। लगभग 350 से 400 आदमी थे। पूरा बिलासीपारा मारवाड़ी समाज सामिल हुआ।साथ ही अध्यक्ष श्री रमेश जी अग्रवाल सचिव। सी ए गोबिंदा अग्रवालऔर पूरा अग्रवाल उपस्थित थे