फॉलो करें

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

191 Views

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को पहली जीत मिली है. आस्टे्रलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर यह जीत दर्ज की है. श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं 210 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

ओपनर मिचेल मार्श व जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए. जोश इंग्लिस ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया. यह उनका पहला वल्र्ड कप अर्धशतक है. उन्होंने 59 बॉल पर 98.31 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए. इंग्लिस की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मिचेल मार्श के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने जोश इंग्लिस के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने 86 बॉल पर 77 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को दिलशान ने लाबुशेन को आउट करके तोड़ा. मिचेल मार्श ने वनडे वल्र्ड कप में पहली फिफ्टी जमाई है. यह उनके वनडे करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी भी है. मार्श ने 39 बॉल पर फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 51 बॉल पर 101.96 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके शामिल रहे. 24 रन पर वॉर्नर व स्मिथ के विकेट गंवाने के बाद मिचेल मार्श ने लाबुशेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों ने 62 बॉल पर 56 रन की पार्टनरशिप की. यह पार्टनरशिप मार्श के रनआउट से टूटी.

जम्पा ने की शानदार गेंदबाजी-

श्रीलंकाई पारी के मिडिल ओवर्स में स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी.

बारिश हुई, खेल रुका, नहीं हुई ओवर्स में कटौती-

शाम 4.42 बजे श्रीलंकाई पारी में 32.1 ओवर्स डाले गए थे तभी बारिश शुरु हो गई और खेल रोकना पड़ा. करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद शाम 5.10 बजे के लगभग खेल दोबारा शुरू हुआ, हालांकि ओवर्स में कटौती नहीं की गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल