फॉलो करें

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 66,166 पर बंद, मेटल शेयरों में रही तेजी

64 Views

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 16 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 66,166 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 22 अंक की गिरावट है, यह 19,728 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली. ये लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट है.

मेटल, पीएसई और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही, जबकि फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी शेयरों पर दबाव रहा. वहीं रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही में बैंक को मुनाफा सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 15,976.11 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की समान तिमाही में ये 10,605.78 करोड़ रुपए रहा था. वहीं तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.17% से बढ़कर 1.34 प्रतिशत रहा. नेट एनपीए 0.30 प्रतिशत से बढ़कर 0.35 प्रतिशत रहा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल