फॉलो करें

दादी की रसोई भंडारा में राणी सति मंदिर में जालान परिवार द्वारा भंडारा आयोजित

107 Views

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा धर्मपरायण सीता देवी रतन लाल जालान द्वारा माँ नारायणी का मंदिर बनाने के लिए भूमि दान की गई जिसमें टृस्ट द्वारा माँ राणी सति बाबोसा महाराज सालासर हनुमान शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण का भव्य मन्दिर बनाया गया। पंच दिवसीय धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंजू बाइसा सहित गोहाटी के गायकों द्वारा आध्यात्मिक अंदाज में उद्घाटन किया गया।  डा विकास गरीमा अग्रवाल देवकिनदंन सुमित्रा देवी जालान भगवती प्रसाद आनंदी देवी कनोई बबीता विष्णु अग्रवाल सहित कई भक्तों एवं न्यासियों के सहयोग से बहुत ही कम समय में अत्याधुनिक एवं आकर्षक मंदिरों का निर्माण हुआ। साल भर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।  भूमि दाता सीता देवी जालान के जन्म दिवस पर जालान परिवार द्वारा दादी की रसोई नामक भंडारा लगाया गया।,संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि 1500 भक्तों को मिष्ठान के साथ महाप्रसाद वितरित किया गया। उनके पुत्र विकास खुशबू विनित प्राची जालान के अलावा अनेक भक्तों ने सेवा प्रदान की। सभी लोगों ने जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल